मेरठ 3 जुलाई (चमकता युग) खरखौदा थाना क्षेत्र के डंपिंग ग्राउंड के पास गुरुवार को पुलिस को एक लावारिस कार मिली थी। शुक्रवार को उसके चालक का शव मुंडाली थाना क्षेत्र में पड़ा मिला। शव के मीलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मेरठ निवासी कार स्वामी सचिन गुप्ता की कार को चालक दीपक बुक करके 28 तारीख को तय कर कानपुर ले कर गया था। वह मेरठ निवासी हिमांशु गुप्ता और एक अन्य को लेकर वापस मेरठ आया था। उसी दौरान उसका नंबर बंद हो गया और गाड़ी का भी कुछ पता नहीं चला। काफी तलाश करने पर पता चला की कार लोहियानगर स्थित डंपिंग ग्रांउड के पास लावारिस हालत में खड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।इसी दौरान पुलिस को सूचना को मिली की थाना मुंडाली के रछौती गांव के जंगल में कार चालक का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment