Tuesday, 6 July 2021

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पात्र लाभार्थियों तक अधिकारीगण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पहुंचाएं लाभ-जिलाधिकारी


गाजियाबाद 6 जुलाई (चमकता युग) जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पात्र लाभार्थियों तक अधिकारीगण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लाभ पहुँचाएं । इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि गरीब व्यक्तियों को 05 लाख रु0 तक की स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराने के संदर्भ में सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत जिन पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है, सभी के गोल्डन कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद के पात्र लाभार्थियों को इस महत्वाकांक्षी योजना का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के जीरो आयुष्मान कार्ड परिवारों के लाभार्थियों की सूची ghaziabad.nic.in की website पर ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लॉक वार एवं शहरी क्षेत्रों के वार्ड वार उपलब्ध है। आयुष्मान योजना के लाभार्थी अपने परिवार के सदस्यों का विवरण उपरोक्त वर्णित वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपचार प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड होना अत्यंत आवश्यक है, जिसको बनवाने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के साथ जन सुविधा केंद्र अथवा आबद्ध चिकित्सालय में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना है। जिसके लिए लाभार्थी को कोई शुल्क भी नही देना है। आयुष्मान योजना से आच्छादित समस्त लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अति शीघ्र प्रयास करें। आयुष्मान लाभार्थी परिवार आबद्ध चिकित्सालय में 05 लाख रू0 तक का उपचार प्रतिवर्ष प्राप्त कर सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...