Tuesday, 6 July 2021

दीवान पब्लिक स्कूल में अरुणोदय व परिवहन विभाग के सहयोग से पौधारोपण


मेरठ 06 जुलाई (चमकता युग) वृक्षारोपण के महत्व पर समय समय पर ज़ोर दिया गया है। वृक्षारोपण मूल रूप से पौधों को पेड़ का रूप देने की प्रतिक्रिया है इसलिए उनका अलग अलग स्थानों पर रोपण किया जाता है। और इसी उपलक्ष्य पर अरुणोदय व परिवहन विभाग ने आज दीवान पब्लिक स्कूल में ‘वन सप्ताह ‘के अंतर्गत पौधारोपण किया ।


जिसमें एक सप्ताह में 3000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । आर.टी.ओ डॉ.विजय कुमार। ए.आर.टी.ओ श्रीमती श्वेता वर्मा। ए.आर.टी.ओ श्री दिनेश कुमार अरुणोदय की प्रेज़िडेंट डॉक्टर अनुभूति चौहान, डायरेक्टर श्री एच.एम. राउत, प्रधानाचार्य श्री ए.क.े दूबे, अरुणोदय की टीम दीवान पब्लिक स्कूल के उपप्रधानाचार्य व समस्त कोआर्डिनेटर ,अध्यापक इस अवसर पर उपस्थित रहे वह सबने पौधारोपण किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...