Friday, 9 July 2021

काली नदी किनारे किया पौधारोपण


मेरठ 9 जुलाई (चमकता युग) मेरा शहर मेरी पहल द्वारा गांवड़ी गांव स्थित काली नदी के किनारे  पौधारोपण किया गया। वन्य जीवन के संरक्षण हेतु काम में आने वाले भोजन को दृष्टिगत रखते हुए आम, बरगद, अमरूद तथा जामुन के 100 से अधिक पौधे नदी के किनारे रोपें गए।  इस मौके पर मेरा शहर मेरी पहल के कोषाध्यक्ष एस के शर्मा, कोऑर्डिनेटर अंकुश चौधरी, विपुल सिंघल, अरविंद चौधरी, लक्ष्मी शर्मा तथा प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...