मेरठ 8 जुलाई (चमकता युग) बीते बुधवार मलियाना फ्लाईओवर से लगे किशनपुरा में रहने वाली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष पिंकी सिंह के घर के बाहर साइकिल चोरी हो गई थी।जिसमे गली में लगे सी.सी.टीवी कैमरे में साइकिल चोरी करते हुए फोटो कैद हो गई थी जिसकी पहचान शिवा पुत्र धर्मेंद्र निवासी किशनपुरा निकट शिव डेयरी के पास की हुई।जिला अध्यक्ष पिंकी सिंह ने चमकता युग की टीम को इस वारदात के बारे में पूछने पर बताया की शिवा ने कल दोपहर उनके घर के बाहर से साइकिल चोरी की जिसकी फोटो सीसीटीवी कैमरे में आ गई थी जिसकी पहचान भी हो गई थी और आज श्याम शिवा उनकी गली पास घूमते हुए दिखा तभी उन्होंने उससे पकड़ लिया और शिवा से पूछने पर उनसे बताया की उसने वो साइकिल किसी को बेच दी। उसके बाद महिला जिला अध्यक्ष पिंकी सिंह ने थाने में फोन करके पुलिस को मौके पर बुलवा कर शिवा की गिरफ्तारी करवाई साथ ही उसकी तहरीर भी थाने में देकर करवाई की मांग की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment