Thursday, 8 July 2021

पेट्रोल पंप नाम पर करोड़ों की ठगी।


मेरठ 8 जुलाई (चमकता युग) फर्जी दस्तावेजों के जरिए युवाओं को नौकरी व पेट्रोल पंप दिलवाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के सताए हुए लोग पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचे। बुधवार को शशांक शर्मा निवासी 352 मुल्तान नगर बागपत रोड, संतोष कुमार निवासी गंज बाजार दिल्ली रोड मेरठ, व रविंद्र कुमार निवासी आर. ए लाइंस ने एसएसपी से मिलकर कहा की आरोपी मयंक राणा पुत्र नरेंद्र राणा निवासी आर.ए लाइंस शहीद पार्क का निवासी है। उसने परिवार के लोग अन्य के साथ मिलकर फर्जी ग्रुप बनाया है। जिसके द्वारा अच्छे पदों पर कार्यरत नवयुवक को फर्जी कूट रचित दस्तावेजों फर्जी लाइसेंस एवं भारत सरकार के नाम से बने भारत पेट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के फर्जी पोर्टल आदि दिखाकर अपने विश्वास में लेता है और धोखा ठगने की नियत से डेबिट क्रेडिट कार्ड से पैसे ले लेता है। पीड़ित भी इसी ठगी एवं जालसाजी का शिकार हो चुके हैं। लोगों के बारे में मालूमात की तो पता चला कि उक्त गिरोह ना केवल मेरठ नहीं बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुडगांव आदि राज्यों में लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। गिरोह अन्य लोगों के साथ साथ दिल्ली निवासी परविंदर सिंह व दीक्षित चावला गाजियाबाद निवासी अनुभव श्रीवास्तव नोएडा निवासी अंकुर मित्तल गुड़गांव निवासी पुष्कर कुमार व निखिल गुप्ता आदि से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी और जालसाजी करके ठग चुका है। पीड़ितों ने बताया कि गिरोह की मुख्य पूनम कुशवाहा व मयंक राणा बहुत शातिर किस्म के हैं। पीड़ितों का कहना है कि 5 अप्रैल को सीईओ ब्रह्मपुरी व एसपी सिटी के समक्ष बयान दर्ज करा चुके हैं तथा सबूत के तौर पर सभी दस्तावेज भी दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...