Tuesday, 13 July 2021

बाप ने शराब पीने से रोका तो बेटे ने मारी खुद को गोली।

मेरठ 13 जुलाई (चमकता युग)  थाना पल्लवपुरम की की एकता कॉलोनी में एक युवक ने तमंचे से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया कि युवक को शराब पीने से मना करने पर उसने ऐसा किया है। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि वारदात स्‍थल से तमंचा बरामद हुआ है। पिता ने युवक को शराब पीने से मना किया था, इसको लेकर सोमवार देर शाम घरेलू झगड़ा भी हुआ था। पुलिस के मुताबिक, रुड़की रोड की एकता नगर कॉलोनी निवासी आकाश पुत्र विनय बेरोजगार था। वह दोस्तों संग शराब पीने का आदी था। पिता कुछ काम करने और शराब छोड़ने को लेकर अक्सर कहते थे।मगर, आकाश को पिता की ये बातें खराब लगती थी। इसी को लेकर अक्सर झगड़ा भी होता था। सोमवार देर शाम भी पिता ने शराब छोड़ने को कहा तो काफी कहासुनी हुई। उस समय भी युवक नशे में था। रात में युवक अपने कमरे में सोने चला गया।

देर रात करीब 2:30 बजे युवक के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसे सुनकर परिजन नींद से जाग गए। कमरे की ओर परिजन भागे तो बेड पर विनय खून से लथपथ पड़ा था। परिजन विनय को निजी हॉस्पिटल ले गए, जहा चिकत्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। पुलिस ने शव मोर्चरी पहुंचाया। वहीं कमरे से तमंचा बरामद किया है।

इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा का कहना है कि पिता शराब पीने को मना करता था, जिसका युवक विरोध करता था, इसी वजह से युवक ने आत्महत्या की है। तमंचा बरामद किया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...