Saturday, 10 July 2021

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी डॉक्टर।


मेरठ 10 जुलाई (चमकता युग) मेरठ से पकड़ा गया मोस्टवांडेट डा0 विक्रांत को पकड़वाने में उसकी डेंटिस्ट पत्नी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। तथाकथित डॉक्टर विक्रांत की पत्नी ने सोशल मीडिया पर डॉक्टर की एक फोटो देखी। जिसमें उसने हुलिया बदलने के लिए नकली बाल लगाए हुए थे। जबकि उसके बाल पहले से ही उड़ चुके थे। डेंटिस्ट पत्नी ने यह बात दिल्ली पुलिस को बताई तो दिल्ली पुलिस ने मेरठ में डेरा डाल दिया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम डॉक्टर की तलाश में अस्पतालों की खाक छान रही थी और वांटेड डॉक्टर विक्रांत उससे बेफिक्र अपने मरीजों को देख रहा था। करीब 15 दिन मेरठ के अस्पतालों और क्लीनिकों की खाक छानने के बाद आखिरकार क्राइम ब्रांच को डा0 विक्रांत उर्फ मनीष कौल की जानकारी मिल गई।मनीष कौल मेरठ में डा0विक्रांत बन गया। यहां पर अपना क्लीनिक ही नहीं खोला,बल्कि कई अस्पतालों में मरीजों को देखने भी जाता था। क्राइम ब्रांच ने हापुड रोड शुभकामना अस्पताल से उसे पकड़ लिया।

2015 में की थी धोखाधड़ी से शादी

2015 में दिल्ली में रहते हुए मनीष ने मोतीनगर की डेंटिस्ट से एक मेटिमोनियल साइट के जरिए दोस्ती की थी। मनीष ने डेंटिस्ट से शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों ने शादी की। इनके एक बच्चा भी हुआ। मनीष ने पत्नी से ही धोखाधड़ी कर 70 लाख रुपये वसूल लिए। असलियत सामने आने पर डेंटिस्ट ने मनीष के खिलाफ मोतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मुकदमे में भी मनीष का कोर्ट से वारंट जारी हो चुका है। इस मामले में भी दिल्ली क्राइम ब्रांच मनीष को तलाश रही थी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...