Friday, 16 July 2021

तंत्र विद्या के लिए महिला को ले गया तांत्रिका अपने जाल में फंसा कर।


मेरठ 16 जुलाई (चमकता युग) सरधना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला को एक तांत्रिक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। करीब 14 दिन बाद महिला ईकड़ी रोड पर बेहोश पड़ी मिली। महिला के परिजनों ने तांत्रिक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया है।

मोहल्ला निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी 14 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दो दिन पूर्व वह ईकड़ी रोड पर बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों ने उसे वहां से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर महिला ने मोहल्ले के ही एक तांत्रिक पर उसे साथ ले जाने का आरोप लगाया।महिला के पति ने थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और तांत्रिक को दबिश देकर पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने उसे मोहल्ले के लोगों की जमानत पर छोड़ दिया। शुक्रवार को पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा है। उधर, महिला के परिजनों ने आरोपी तांत्रिक को छोड़ने का विरोध जताया और पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...