Saturday, 10 July 2021

के.एम.सी हॉस्पिटल में हुआ ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन।


मेरठ 10 जुलाई (चमकता युग) बागपत रोड स्थित के.एम.सी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आज ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेई (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा हुआ। डॉ.प्रतिभा गुप्ता ने पुष्प भेंट कर डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई का स्वागत किया। डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा की 50,000 लीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ऑक्सीजन का उत्पाद करने वाला यह विशालकाय प्लांट आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में अद्भुत भूमिका निभाने वाला है। डॉ.प्रतिभा ने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट अपने आप में जनपद और उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी भारत मैं अभी तक का सर्वाधिक प्लांट है। यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उसके लिए के.एम.सी अस्पताल अब एकदम तैयार है। ऑक्सीजन प्लांट का अस्पताल में होना मरीजों के आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा। वहीं डॉ.सुनील गुप्ता ने प्लांट की व्याख्या में का है कि ऑक्सीजन प्लांट सीधे वातावरण से ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा। ऑक्सीजन के उत्पाद के लिए इस प्लांट को किसी बाहरी स्रोत पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। यह ऑटो रेगुलेटरी बॉडी है जो उत्तरी भारत चिन्हित निजी चिकित्सक संसाधनों में ही उपलब्ध है। इस प्लांट की क्षमता 200 डी टाइप सिलेंडर प्रत्येक दिन भर कर तैयार करने की है। यह ऑक्सीजन प्लांट भविष्य में जनपद में आने वाली कोरोना वायरस की आपदा से लड़ने में एक बड़ा हथियार साबित होगा। इस उद्घाटन के अवसर पर के.एम.सी अस्पताल के चिकित्सक एवं प्रबंधक समिति के सदस्यों के साथ साथ के.एम.सी नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं, बलराज डूंगर,शिव कुमार राणा, अजय गुप्ता(संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष),संजय शर्मा(व्यापारी नेता),डॉ.मेहराजुद्दीन,जय किरण गुप्ता,दिनेश तलवार(सुरभि परिवार),एस.के दीक्षित(एडवोकेट),प्रीतीश ठाकुर, डॉ.प्रतिभा एवं शहर के सभी माननीय गण लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...