मेरठ 8 जुलाई (चमकता युग) ग्लोबल सोशल कनेक्ट तथा मेरा शहर मेरी पहल के सदस्यों ने मेट्रो पब्लिक स्कूल, शताब्दी नगर, रिठानी, दिल्ली रोड के पास पौधे लगाए गए और उन्हें सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया । स्कूल की प्रधानाचार्या, अध्यापक एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने नाम का पौधा लगाने का संकल्प लिया। इस वृक्षारोपण समारोह में मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी श्री राजेश कुमार जी उपस्थित रहे ।उन्होंने स्कूल के बच्चों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सभी सदस्यों और अध्यक्ष रिचा सिंह का भी धन्यवाद करा । उन्होंने वृक्षारोपण महोत्सव में आने पर खुशी जताई । ग्लोबल सशल कनेक्ट की अध्यक्षा रिचा सिंह भी वहां पर उपस्थित रही , उन्होंने कहा कि वृक्षों की कमी को देखते हुए उन्होंने वृक्षारोपण समारोह का कार्यक्रम शुरू किया है।जिसको देखकर लोग वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित हो सकें । मेट्रो पब्लिक स्कूल के मालिक प्रमोद दिक्सित ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, जिससे कि हमारा आने वाला भविष्य सुरक्षित रहे और प्रदूषण से बचें । मेरा शाहर मेरी पहल से अंकुश चौधरी ने कहा कि वृक्षों का ना होना केवल प्रदूषण या पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना नहीं है बल्कि जो तेज बारिश के कारण मिट्टी का कटाव होता है उसको भी रोकना चाहिए और ज्यादा वृक्षारोपण करें। कार्यक्रम में गौरव सक्सेना, विपुल सिंघल, सुरेंद्र शर्मा, संगीता, शिव कुमार, चन्द्रकान्त, अनिता, रविन्द्र पधान, माणिक , रुद्राक्ष , कुशाग्र , तनिष्क आदि शामिल रहे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...


No comments:
Post a Comment