मेरठ 4 अगस्त (चमकता युग) बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे वैक्सिनेशन महा-अभियान के अंतर्गत संचालित "कोविड19 वैक्सिनेशन केंद्र" 'सरदार पटेल इण्टर कॉलिज व चावलीदेवी कन्या इण्टर कॉलिज' का ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा व ब्रह्मपुरी मण्डल वैक्सिनेशन प्रभारी अंजुम निज़ामी व सह-प्रभारी विकास जाटव ने निरीक्षण किया एवं बताया कि लोगो मे बढ़ता वैक्सीन के लिए उत्साह देश हित मे है और इसी उत्साह के चलते हम सभी कोरोना पर विजय जल्द प्राप्त कर पाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी संगठन देश की जनता से अपील करता है कि आप सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं व अपने आस-पास व पड़ोस के सभी लोगो से कहे भी एवं लोगो को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक करें, अथवा नज़दीकी वैक्सिनेशन सेंटर पर भेजे ओर वैक्सीन लगवाए।
वैक्सिनेशन सेंटर निरीक्षण के अवसर पर ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा व ब्रह्मपुरी मण्डल कोविड वैक्सीन प्रभारी अंजुम निज़ामी व सह-प्रभारी विकास जाटव , संदीप कपूर उपस्थित रहें।


No comments:
Post a Comment