Wednesday, 11 August 2021

मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में जूनियर्स ने सीनियर छात्रों को दी विदाई। मिस्टर फेयरवेल शिवांश तोमर, मिस फेयरवेल श्रेया गर्ग रही।



मेरठ 11 अगस्त (चमकता युग) परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बीसीए विभाग के जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। आयोजन के दौरान सीनियर छात्रों ने छात्र जीवन के दौरान उसके साथ घटित हुई घटनाओं के अनुभव बांटे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व सीनियर छात्रों के लिए कई प्रकार के गेम्स का आयोजन भी किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राएं रंग बिरेंगे परिधानों में नजर आये। सीनियर छात्र-छात्राओं ने शानदार पार्टी पर सभी का धन्यवाद किया। इस पार्टी में इंस्टीट्यूट से जाने वाले सभी छात्रों को उनकी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए टायटल दिए गए। इस दौरान मिस्टर फेयरवेल शिवांश तोमर,मिस फेयरवेल श्रेया गर्ग को चुना गया। वही मिस्टर पर्सनैलिटी दीपक यादव,मिस पर्सनैलिटी आंचल तोमर रही। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ.हिमांशु शर्मा, एच.ओ.डी ललित कुमार,सोनम तोमर,डॉ. दिग्विजय सिंह,मनोज कुमार,डॉ.ललित जिंदल एवं अखिलेश पांडे मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...