मेरठ 11 अगस्त(चमकता युग) स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जन संचार महाविद्यालय के साहित्य क्लब द्वारा मंगलवार को ‘पत्रकारिता में गुरु और शिष्य प्रणाली का महत्व‘ विषय पर विशेष व्याख्यान तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में गुरु परंपरा कितनी कारगर है, इसपर गम्भीर चिंतन किया गया।महाविद्यालय के डीन तथा प्राचार्य डा. नीरज कर्ण सिंह ने अपने संबोधन में पत्रकारिता के महत्व को समझाया। उन्होने गुरु के मार्गदर्शन की अनिवार्यता को स्वीकार करते हुए कहा कि मानव जीवन का संचालन केवल आत्मशक्ति से नहीं हो सकता, आत्मशक्ति का साक्षात्कार कराने के लिए एक ऊर्जा की आवश्यकता होती है, वह ऊर्जा गुरु की है। गुरु के भीतर भी गुरुत्व का होना जरुरी है। अपने भाषण में संवाद के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उन्होने कहा कि जीवन एकाकी सोच का नाम नहीं है। विविध विचारों के समुच्चय से जीवन का निर्माण होता है। विचारों का सम्प्रेषण माध्यम संवाद है। संवाद में समाधान निहित है। संसार में हर समस्या का हल संवाद से किया जा सकता है। आपकी पत्रकारिता सहायता के लिए नहीं बल्कि सहयोग की भावना से प्रेरित होनी चाहिए।उन्होने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रत्येक पत्रकार को अधिक से अधिक अध्ययनशील होना चाहिए। वह कम से कम दस पृष्ठ अवश्य अध्ययन करें और एक पेज लिखे। साथ ही उन्होने कहा कि व्यक्ति का गुरु उसकी आत्मा भी होती है, यदि व्यक्ति की इच्छाशक्ति प्रबल है तो वह ज्ञान स्वयं भी प्राप्त कर सकता है।इस परिचर्चा में प्रो. अशोक त्यागी ने पत्रकारिता को परिभाषित करते हुए कहा कि यह सूक्ष्म चेतना है जो मानव के आचार-विचार को प्रभावित करने की क्षमता से युक्त है। उनका यह भी कहना था कि पत्रकारिता में गुरु की उपादेयता प्रति क्षण बनी रहती है। पत्रकारिता में प्रयोगर्ध्मिता प्रधान होती है। इस नाते गुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता निरंतर होती है,वह गुरु चाहे मीडिया के वरिष्ठ सहयोगी ही क्यों न हो।कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री प्रीती सिंह ने किया और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि कोई भी पत्रकार बिना गुरु के श्रेष्ठता प्राप्त नही कर सकता। गुरु का जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महत्व है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 गुंजन शर्मा तथा श्रीमती बिनम यादव का सहयोग रहा। महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने ऑन लाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।

No comments:
Post a Comment