Wednesday, 4 August 2021

चोरों ने आधा दर्जन से अधिक नलकूपों को बनाया निशाना


मेरठ  4 अगस्त  (चमकता युग) फलावदा थाना क्षेत्र में सक्रिय चल रहे मोटर चोर गैंग लगातार वारदात अंजाम दे रहा है। करीब एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के गांव नगला काटर में चार किसानों के नलकूप से मोटर चोरी हो गए थे, जिसका खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर सकी। अब नंगला हरेरू के जंगल में आधा दर्जन से अधिक नलकूपों को निशाना बनाते हुए चोरों ने मोटर चोरी कर लिए।

फलावदा थाना क्षेत्र में मोटर चोर गैंग सक्रिय है। कई दिनों से लगातार वारदातें हो रही हैं। मोटर चोर किसानों के नलकूपों को निशाना बनाकर मोटर चोरी कर रहे हैं। सोमवार रात को गांव नगला हरेरू में कई नलकूपों पर वारदात हुई। चोरों ने आधा दर्जन से अधिक नलकूपों से मोटर स्टार्टर चोरी कर लिए। ग्रामीणों ने बताया कि वकार, इशरत अली, साजिद, ताहिर, कल्लू, धर्मवीर, अयाज आदि के नलकूपों के ताले तोड़कर तथा कुंबल कर चोरी की गई। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...