एसएससी प्रभाकर चौधरी की सख्ती के बाद भी परतापुर में नहीं रुक रही लूट की घटनाये। परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी दिल्ली रोड स्थित श्री राम इलेक्ट्रॉनिक्स में अपनी दुकान पर बैठे व्यापारी अंकित दीक्षित को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गन पॉइंट पर ले लिया और अंकित दीक्षित से लगभग 3 तोले की चेन लूटकर फरार हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची परतापुर पुलिस को अंकित दीक्षित ने बताया कि बुधवार दोपहर जब वह अपनी दुकान पर बैठा था तो स्प्लेंडर सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे एक व्यक्ति ने हेलमेट लगा रखा था दूसरा नकाबपोश था। दोनों ने पिस्टल निकालकर अंकित दीक्षित पर तान दी और अंकित दीक्षित के गले से तीन तोले की चेन लूटकर फरार हो गए। जबकि दिल्ली रोड पर सैकड़ों वाहन चलते हैं वही अंकित ने बताया कि दुकान में लाखों की नकदी और दुकान में लगे आईसीआईसी बैंक के एटीएम में भी मोटा कैश उपलब्ध रहता है। आसपास में भी काफी दुकानें हैं और पेट्रोल पंप भी है बदमाशों के द्वारा पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई मौके पर रिठानी व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील वर्मा महामंत्री आदित्य शर्मा व सैकड़ों व्यापारी मौके पर पहुंचे।

No comments:
Post a Comment