Wednesday, 4 August 2021

वित्तविहीन प्रबंधक एवं शिक्षक महासभा की एक आवश्यक बैठक राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ में हुई ।

मेरठ  4 अगस्त  (चमकता युग) वित्तविहीन प्रबंधक एवं शिक्षक महासभा की एक आवश्यक बैठक राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ में हुई । बैठक की अध्यक्षता डीके पाल तथा संचालन रामपाल सिंह जांगड़ा ने किया। बैठक में संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई ।  जिसमें 9 जनपदों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक से पहले सभी पदाधिकारी बोर्ड सचिव से जाकर मिले और 2021 के परीक्षा फल में हुई त्रुटियों की संशोधन की मांग की जिसमें विशेष रूप से जिन बच्चों को प्रमोटेड किया गया है। उनकी समस्या थी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर बच्चे आर्मी में भाग लेते हैं और आर्मी में मेरिट  लिस्ट बनती है। बिना नंबर के कंपटीशन में भाग नहीं ले पाएंगे एक समस्या यह थी की जो बच्चे  मेधावी थे उनके अंक कम आए और जो साधारण श्रेणी के बच्चे थे उनको अंक ज्यादा दे दिए गए। बोर्ड ने जो मानक निर्धारित किए थे उसके अनुसार अंक नहीं दिए गए। कुछ बच्चों को विद हैंल्ड दिखाया गया। जिन विद्यालयों ने बच्चों के वास्तविक अंक भरे थे उनके अंक कम होने के कारण उनको फेल की श्रेणी में लाकर प्रमोट कर दिया गया। कहीं  कहीं समस्याएं यह भी आई कि बच्चों के अंक  विद्यालय की तरफ से नहीं भेजे गए उनको अंक देकर पास कर दिया और जिनके भेजे गये उनके अंक नही आये इन सब समस्याओं को लेकर बोर्ड सचिव से वार्ता हुई और सचिव ने प्रत्यावेदन देने को कहा। फिर प्रत्यावेदन देकर प्रत्येक विद्यालय की तरफ से निराकरण की मांग की गई ।जो हेल्प लाइन नंबर दिया गया था उसको भी कोई नहीं उठा रहा था इस पर भी रोष प्रकट किया गया सचिव महोदय ने संज्ञान लेते हुए हेल्प लाइन को दुरुस्त कराया तत्पश्चात संशोधन वाले केस देखे गए और उन को ठीक कराने आश्वासन  दिया गया उसके बाद  संगठन के उपस्थित   लोग जीआईसी में बैठक के लिए गए और वहां बैठक की और निर्णय लिया गया कि संगठन को और विस्तृत किया जाए और एक अगली मीटिंग का निर्धारण जल्द किया जाए जिसमें सभी लोग बैठ कर आगे की  चर्चा करें । आज की एक बैठक में जितेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष मेरठ ,मनोज शर्मा, प्रीतम सिंह जिला महासचिव मेरठ उर्मिला राजपूत, बुलंदशहर,विनोद शर्मा ,सुधीर कौशिक, बी डी वर्मा, सुनील दत्त शर्मा, सतीश कुमार सिंघल, सतेन्द्र, विनीत चौधरी, फूलकुमार, घनश्याम शारस्वत, प्रवीण,  गजेन्द्ग, गौरव सैनी, जबर सिंह, ऋषि पाल सिंह, देवेंद्र शर्मा ,गजेंद्र गौड़ ममता शर्मा  आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...