Tuesday, 3 August 2021

प्रो. डा. भावना ग्रोवर की पुस्तक संगीत एवं नृत्यकलाएं रू कल आज और कल का हुआ विमोचन


मेरठ 3 अगस्त (चमकता युग) मेरठ 3 अगस्त (चमकता युग) स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के परफारमिंग आर्टस विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. डा. भावना ग्रोवर की पुस्तक संगीत एवं नृत्यकलाएँ रू कल आज और कल का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा.वी.पी. सिंह व ललित कला संकाय के डीन प्रो. डा. पिन्टू मिश्रा द्वारा किया गया। पुस्तक में देश भर के विद्वान कलाकारों व शोधकर्ताओं द्वारा भारतीय संगीत व नृत्यकलाओं पर आधारित शोध पत्र का संकलन करके प्रकाशित किया गया है। पुस्तक का प्रकाशन व मुद्रण शीर्षस्थ प्रकाशक कनिष्क पब्लिकेशन, नई दिल्ली द्वारा हुआ हैं। पुस्तक विमोचन के अवसर पर डा. भावना ग्रोवर ने बताया कि इस पुस्तक द्वारा नये शोधार्थियों व भावी कलाकारों को संगीत व नृत्य पर अनेक ज्वलंत विषयों पर आधारित लेख पढ़कर ज्ञान अर्जन करने का अवसर प्राप्त होगा। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वी.पी. सिंह ने डा. भावना ग्रोवर को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक अन्य विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरी में भी भेजी जानी चाहिए जिससे शोधार्थियों को आवश्यक तथ्य व ज्ञान प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर डीन प्रो डा. पिन्टू मिश्रा ने डा. भावना ग्रोवर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा संकलित लेखो की भी सराहना की। कार्यक्रम मे डा. प्रीती गुप्ता, डा. आकांशा सारस्वत, अभिषेक मिश्रा, श्वेता सिंह व निशि चौहान उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...