Tuesday, 3 August 2021

मान्या सिंघल ने 92 प्रतिशत अंक हांसिल किये


मेरठ 3 अगस्त (चमकता युग) दीवान पब्लिक स्कूल वेस्टर्न रोड मेरठ  की कक्षा दसवीं की छात्रा मानवी सिंघल ने 92 प्रतिशत अंक हांसिल किये। परिजन सुबह से ही रिजल्ट आने का इंतज़ार कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने मान्या का रिजल्ट देखा तो 92 प्रतिशत अंक देख परिजनों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। मान्या के पिता सुबोध सिंघल ने अपनी सुपुत्री को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया एवं आगे और भी कठिन परिश्रम करने लिए के प्रोत्साहित किया ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...