मेरठ 3 अगस्त (चमकता युग) मुंड़ाली थाना क्षेत्र के गांव सफियाबाद लौटी में हिस्ट्रीशीटर के साथ लाठियों से लैस होकर आए गांव के ही अनेक युवकों ने एक घर में घुस कर परिवार पर जानलेवा हमला व पथराव कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति अफजाल पुत्र इलियास ग्राम निवासी सफियाबाद लौटी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल अफजाल के परिवार के लोगों ने थाने पहुचकर दी गई तहरीर मे बताया कि नासिर पुत्री इदरीश कि मुंडाली थाना से हिस्ट्रीशीटर बदमाश है तथा वह गांव में अपना दबदबा कायम रखना चाहता है जिसके चलते वह अफजाल के घर के सामने कुर्सी डालकर बैठ जाता है तथा गांव के अन्य लोगों को भी उसके घर के सामने रास्ते में लेकर बैठता है और गाली गलौज करता है जिसका अफजाल के परिवार ने विरोध किया तो नासिर ने दबंगई दिखाते हुए अपने भाई जाकिर पुत्र इदरीश, नाजिम पुत्र जाकिर ,गुड्डू पुत्र साकिर ,फिरोज पुत्र बाबू तथा भूरवा पुत्र इकबाल आदि लोगों को साथ लेकर युवक के घर में घुस आए और अपने हाथों में लिए लोहे के तबल बलकटी व लाठी-डंडों से युवक व उसके परिवार पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया वही पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि इन सब लोगों ने एक राय होकर परिवार के लोगों को लाठियों व धारदार हथियारों से पीटना शुरू कर दिया। तथा जब इस मारपीट को देखते हुए अफजाल आया तो इन लोगों ने लोहे की बलकटी से उस पर भी हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस कथित हमले को देखते हुए आस-पड़ोस के लोग घरों से बाहर आ गए और बीच बचाऊ कराया ।
पीडित परिवार का कहना है कि मुंड़ाली थाना में सूचना दिए जाने के बावजूद भी करीब एक घंटे तक पुलिस गांव में नहीं पहुंची, जबकि हमलावर बेखौफ होकर बार-बार उनके घर के सामने घूम रहे थे ।
वहीं थाना मुंडाली पुलिस का कहना है कि दोनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा फरार अभियुक्त फिरोज पुत्र बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । तथा अन्य फरार अभियक्तो की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।

No comments:
Post a Comment