मेरठ 15 अगस्त(चमकता युग) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री सालासर बालाजी सेवा समिति की कार्यकारणी समिति के सदस्यों के द्वारा ध्वजारोहण कर आजादी का पर्व भव्य बाइक रैली का आयोजन कर मनाया गया।
ध्वजारोहण व बाईक रैली का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर महामंत्री कुशवाह के द्वारा किया गया। साथ ही मयंक जैन जी,शिवम वर्मा,ललित प्रधान(जनसेवक) शिवा वर्मा,बिपुल गुप्ता इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।बाइक रैली का स्वागत रोहित बालाजी के द्वारा सभी को माला पहनाकर किया गया।


No comments:
Post a Comment