Saturday, 14 August 2021

संयुक्त व्यापार समिति मेरठ के महामंत्री विपुल सिंघल ने दिया मंडलायुक्त को ज्ञापन।



मेरठ 14 अगस्त(चमकता युग) संयुक्त व्यापार समिति मेरठ रजि.के महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ पहुंचने से पहले परतापुर इंटरचेंज पर आए दिन हो रहे एक्सीडेंट के संदर्भ में एक ज्ञापन मण्डलायुक्त मेरठ मण्डल को दिया।संज्ञान में लाया गया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आए दिन परतापुर इंटरचेंज के पास एक्सीडेंट होते रहते हैं।अभी हाल ही में बने इस एक्सप्रेसवे का निर्माण अपने अंतिम चरण में चल रहा है। संयुक्त व्यापार समिति की एक बैठक कर संस्था के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उस स्थान का अध्ययन किया जहां पर यह एक्सीडेंट हो रहे हैं। अध्ययन कर निष्कर्ष निकाला गया की दिल्ली से मेरठ आते हुए एक लंबा सफर तय कर गाड़ी का चालक कभी-कभी निद्रा/सुस्ती में आ जाता है अथवा इतनी लंबी सीधी ड्राइव करने के बाद उसे मोड़ का अंदाजा नहीं होता।इन एक्सीडेंट को होने से रोकने के लिए आपके समक्ष कुछ सुझाव प्रेषित किये गए।

1.परतापुर इंटरचेंज पर पहुंचने से पहले बड़े-बड़े शब्दों में लिखा होना आवश्यक है कि आगे तीव्र मोड़ है कृपया धीरे चलें।

2.दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर परतापुर इंटरचेंज से पहले गति सीमा 30-40 कि.मी./घंटे की रखी जाए ताकि इस मोड़ पर गाड़ी की गति धीमी रहने से एक्सीडेंट को टाला जा सकता है। 

3.दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर परतापुर इंटरचेंज पहुंचने से पहले रंबल स्ट्रिप का सेल्फ ग्लो रिफ्लेक्टर्स के साथ बना होना चाहिए द्य रंबल स्ट्रिप इतनी पतली होनी चाहिए कि वाहन/वाहन में बैठे व्यक्तियों को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो।

संस्था सदस्यों का मानना है की रंबल स्ट्रिप पर से जब गाड़ी उतरेगी तो ड्राइवर का ध्यान आगे लगे दोनो बोर्ड जिस पर गति सीमा एवं तीव्र मोड़ की चेतावनी से वह सतर्क हो जाएगा जिससे एक्सीडेंट होने की सम्भावना काफी घट जाएगी।संस्था सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का अवलोकन कर नियमानुसार कार्यवाही कर सम्बंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश देने का निवेदन किया गया है।इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल,महामंत्री विपुल सिंघल,कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, नमन अग्रवाल,दिलशाद,मयंक गोयल, एमअरविंद चौधरी,मुकेश कुमार,विकास गोयल,अमित जैन, सचिन मोहन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...