मेरठ 01 अगस्त (चमकता युग) हर कोई जानता है बरसात का समय चल रहा है तो ऐसे में बारिश पड़ना लाजमी है। लेकिन जब बारिश पड़ती है तो सड़को और घरों में पानी भर जाता है जिसके चलते हर किसी को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सड़को पर पानी भरने के बाद पता ही नही चलता की सड़क कहाँ है और गड्डे कहाँ है जिस कारण दुर्घटना होने के आसार बढ़ जाते है। ये ही हालत दिल्ली रोड स्थित माधव पुरम कॉलोनी की भी है। जहाँ थोड़ी बारिश भी होती है तो जलभराव का स्तर इतना हो जाता है की लोगो को अच्छी खासी परेशानियों को सामना करना पड़ता है।हाल ही में चल रहे कोरोना महामारी से लोग अभी उभरे भी नही है वही जलभराव और गंदगी होने के कारण डेंगू मलेरिया आदि घातक बीमारियों को दावत दे रहा है। माधव पुरम में कोई ऐसी जगह नही बचती जहां जलभराव और गंदगी न हो।जैसे की माधव पुरम में स्थित बिजली घर के पास बारिश के कारण जलभराव हुआ पड़ा है और गंदगी तो पहले से ही है क्या यह नगर निगम की लापरवाही है या इसका जिम्मेदार कोई और है।
पं.आशु शर्मा अध्यक्ष पश्चिम उ.प्र. संयुक्त व्यापार मंडल ने कहा कि माधव पुरम आवास विकास कॉलोनी है जिसे कई वर्ष पहले नगर निगम को सौंप दिया गया था। लाखों की आबादी वाले माधवपुरम क्षेत्र में जरा सी बारिश में जलभराव का होना क्षेत्रीय विधायक तथा नगर निगम की घोर लापरवाही का नतीजा है जिसे यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है।






No comments:
Post a Comment