Sunday, 8 August 2021

अपराधों पर लगाएं अंकुश : आईजी


मेरठ 08 अगस्त (चमकता युग) शनिवार को आईजी प्रवीण कुमार ने सरूरपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विवेचनाओं की जानकारी लेते हुए क्राइम से सबंधित रजिस्ट्रर चैक किए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर महिला संबंधित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित मामलों के जल्द निपटारे के निर्देश दिए।

थाने पर स्वागत की औपचारिकता के बाद आईजी ने थाना परिसर के साथ कार्यालय का निरीक्षण किया। अपराध से सबंधित रजिस्ट्रर, माल खाने में हथियारों के स्टॉक आदि को चैक किया। आईजी प्रवीण कुमार ने महिला संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि पुलिस थाने पहुंचने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की बात कही।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...