मेरठ 08 अगस्त (चमकता युग) सरधना पुलिस ने शनिवार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया। इस दौरान पुलिस चौकी के निकट स्थित तीन होटल संचालकों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को लॉकडाउन के बाद भी पुलिस चौकी चौराहे पर तीन होटल खुले हुए थे। कई बार होटल संचालकों को चेतावनी दी गई, लेकिन उसके बाद भी होटल बंद नहीं हुए। इस शनिवार को भी होटल खुले रहे। इसके चलते होटल संचालक सलीम पुत्र शफीक निवासी इस्लामाबद, चांद पुत्र फहीम निवासी भटियारी सराय और अलाऊद्दीन निवासी लालकुआ के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा अन्य कई दुकानदारों को भी चेतावनी जारी की गई है। यदि उनकी दुकानें खुली तो कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment