Tuesday, 3 August 2021

सी बी एस ई बोर्ड द्वारा घोषित रिजल्ट में अनिमितताओं के चलते बच्चों में रोष व्याप्त?


मोदी नगर 3 अगस्त (चमकता युग)  सी बी एस इ बोर्ड द्वारा घोषित रिजल्ट में बरती गई अनिमितताओं के संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा अभिभावकों का पक्ष टीआरएम  पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या के समक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि," बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम से बच्चे एवं अभिभावक दोनों में घोर निराशा एवं रोष व्याप्त का माहौल है, क्योंकि बच्चों के विगत कक्षाओं में बहुत अच्छे नंबर होने के बावजूद भी उनको बोर्ड में नम्बर उनके  अनुकूल नही मिले है । ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है एवं ये सी बी एस इ बोर्ड एवं स्कूलों का अपने कार्यो के प्रति ढीले-ढाले व्यवहार को भी दर्शाता है ?

इस मौके पर  शहर उपाध्यक्ष रवि सिंह, शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा, सेवादल अध्यक्ष रोहित कुमार, आकाश वर्मा सहित अभिभावक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...