सर्वप्रथम यह तकनीकी टीम काली नदी के उद्गम स्थल अंतवाडा गांव जिला मुज़फ्फरनगर से अपनी जांच शुरू की। अंतवाडा में काली नदी के पुर्नजीवन के लिए किए जा रहे प्रयासों को देखा तथा वहां पर नदी के तट को और फैलाने का सुझाव दिया। तकनीकी टीम ने पिछले डेढ़ महीने से चल रहे काली नदी को निर्मल करने के अभियान की प्रशंसा की । टीम अंतवाड़ा गांव से किला रोड स्थित काली नदी गांवड़ी गांव पहुंची।यह टीम काली नदी को किस प्रकार अपने वास्तविक स्वरूप में लाया जा सकता है तथा अपने अन्य सुझाव दिल्ली जाकर नमामि गंगे के डीजी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
इस मौके पर नीर फाउंडेशन से रमन त्यागी तथा मेरा शहर मेरी पहल से कोऑर्डिनेटर अंकुश चौधरी तथा विपुल सिंघल मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment