Friday, 6 August 2021

भाजपा की मण्डल कार्यसमिति बैठक का ब्रह्मपुरी मण्डल में आयोजन

मेरठ 6 अगस्त  (चमकता युग) भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर के ब्रह्मपुरी मण्डल में "मण्डल कार्यसमिति बैठक" का आयोजन किया गया, जिसके प्रथम सत्र में-जनसंघ कालीन व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण वशिष्ठ एवं द्वितीय सत्र में-मेरठ महानगर उपाध्यक्ष प्रो. डॉ वकुल रस्तोगी का विस्तार पूर्वक सम्बोधन प्राप्त हुआ। 

बैठक में पार्टी के सभी विकास कार्याे सहित पार्टी की कार्यशैली एवं पार्टी द्वारा किए गये देशहित व जनहित में सभी कार्याे को भी विस्तार पूर्वक समझाया गया।

इस शुभ अवसर पर ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष संजय शमा, मेरठ महानगर कार्यकारणी सदस्य राकेश गॉड, निवर्तमान ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष गिरीश मोहन गुप्ता, भाजपा पार्षद दल नेता व पार्षद विपिन जिंदल, मण्डल उपाध्यक्ष अंजुम निज़ामी, विकास जाटव एवं मातृशक्ति सहित मण्डल के सभी देवतुल्य सम्मानित वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...