Thursday, 5 August 2021

स्तनपान शिशुओं के लिये सर्वोत्तम आहार है - गीता रावत


देहरादून 5 अगस्त  (चमकता युग) रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय देहरादून के नर्सिंग कॉलिज द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डा.के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल में ‘‘स्तनपान की रक्षा करें : एक साझा जिम्मेदारी‘‘ की थीम पर किया गया। जिसमें पोस्टर, पीपीटी, वीडियो दिखाकर स्तनपान सम्बंधि जागरूकता देते हुए पैम्फलेट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग करते हुए विश्वविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को इससे जोड़ा गया, साथ ही सम्पूर्ण कार्यक्रम कोरोना की सावधानियों का पालन करते हुए आयोजित किया गया।

डा.के.के.बी.एम. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश मिश्रा ने कहा कि स्तनपान नवजात शिशुओं का सर्वोत्तम आहार है। उन्होंने कहा कि स्तनपान शिशुओं को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका है जो वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने नर्सिंग कॉलिज द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर सफल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर सभी शिक्षकगणों व विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

नर्सिंग कॉलिज की प्राचार्य गीता रावत ने अपने सम्बोधन में स्तनपान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मां का दूध शिशुओं के लिये संजीवनी है और यह सुरक्षित, स्वच्छ व उनके लिए पहले टीके के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि शिशु को स्तनपान कराने से सामान्य बचपन की बीमारियों से बचाया जा सकता है और इससे शिशुओं में मृत्यु दर की कमी होती है। उन्होंने कहा कि स्तनपान से श्वसन पथ के संक्रमण, एलर्जी रोग, मधुमेह और बचपन की विभिन्न बीमारियों से शिशु की रक्षा करता है और उसका जल्दी विकास होता हैं। 

बीएससी नर्सिंग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा दीपिका ने विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम पर व्याख्यान दिया। उन्होंने स्तनपान के दौरान मॉ के खान पान सहित शिशु की देखभाल सम्बन्धि जानकारी दी।

इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक मिस नीलम, उपाधीक्षक शशांक, मिस हिमानी बोहरा, मिस मेहनाज, कंचन रतुडी, रेनु, निशा, मानसी, काजल, तालिब एवं अनन्या आदि सहित नर्सिंग कॉलिज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...