Thursday, 5 August 2021

बंदरों के हमले से हुयी अशोक चौधरी की दर्दनाक मौत पर सरकार से पीड़ित परिजनों को पच्चीस लाख रूपये देने की सरकार से की मांग -आशीष शर्मा


मोदी नगर 5 अगस्त  (चमकता युग) मोदीनगर के वार्ड नंबर  2 के गली नंबर 4 मे मंगलवार को सुबह के समय छत पर मार्निंग वाक कर रहे दम्पति  पर बंदरो द्वारा हमला से पति अशोक चौधरी  (52) की अचानक छत से गिरने पर दु:खद मौत हो गई ।     परिवार के इस दु:ख की घड़ी  में  शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली  और परिवार की ढांढ़स बाधा ।

इस दु:खद समय में  शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने दु:ख प्रकट करते हुए परिवार को सांवत्ना दी और परिवार को आश्वस्त किया कि इस दुःख की घड़ी में शहर कांग्रेस कमेटीआपके साथ है । साथ ही पालिका प्रशासन व वन विभाग को विभिन्न सामाजिक संगठन के  बार बार चेताने पर वन विभाग व पालिका प्रशासन के इस सौतेले रवैए की निंदा की । शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि हमारे मोदीनगर के लोग ऐसे कब तक अपनी जान गवाते रहेगें आये दिन बंदरो के हमले की खबरे आती रहती है पालिका प्रशासन, वन विभाग कब निंद से जागेगा ।  शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने पीड़ित परिवार के लिए    लिए  सरकार से मांग की है, कि  पीडि़त परिवार को 25  लाख रूपए का मुआवजा दिया जाए और घायल का इलाज मुफ्त किया जायें । प्रतिनिधिमंडल मे शहर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, डा0 रवि सिंह, शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा, प्रवक्ता डा0 जेपी सिंह,  शहर सचिव गुलबीर, बीना ठाकुर, आकाश वर्मा  मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...