मेरठ 8 अगस्त (चमकता युग)मारवाड़ी भोज मेट्रो प्लाजा में अग्रवाल समाज महासभा रजिस्टर्ड जिला मेरठ की महिला सशक्तिकरण इकाई के तत्वाधान में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती बबीता गुप्ता मारवाड़ी,श्रीमती शिप्रा रस्तोगी कैंट उपाध्यक्ष एवं वर्षा कौशिक क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा एवं महिला सशक्तिकरण की जिला अध्यक्ष रुचि गर्ग जिला प्रभारी पूनम बिंदल द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके की।साथ ही साथ बाबा भोलेनाथ की प्रस्तुति एवं राष्ट्रीय गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।कार्यक्रम का संचालन शिखा गुप्ता एवं नीलम जिंदल द्वारा किया गया।मेरठ में पहली बार सावन के महीनों के चारों त्यौहार (तीज,स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन जन्माष्टमी )को एक ही मंच पर एक साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया,साथ ही साथ श्रीजी नृत्य वाटिका की चेयरमैन अनुराधा अग्रवाल द्वारा आकर्षक कत्थक प्रस्तुति एवं मोह-मोह के धागे कार्यक्रम में सभी को उत्साह से भर दिया। हरियाली तीज उत्सव के तहत को तीज क्वीन का सीमा गुप्ता,उमा गुप्ता को खिताब दिया। जबकि तिरंगा क्वीन में संगीता गुप्ता ने और लकी लेडी में मीनाक्षी गुप्ता ने बाजी मारी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिखा गुप्ता ने कहा कि त्योहार हमेशा हमें नया जोश एवं उमंग का संदेश देते हैं। इसके उपरांत महिलाओं द्वारा बहुत से आकर्षक एवं मनोरंजक गेम भी खेले गए, जिससे सभी सदस्यों को समान रूप से खुशी मिल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीजेपी सदस्य सपना अग्रवाल,ममता मित्तल,पारुल जिंदल,संगीता गुप्ता,प्रियंका अग्रवाल,अनुराधा अग्रवाल,मीनू अग्रवाल,उमा गुप्ता वर्षा,सिंगल,पूनम अग्रवाल, मधुबाला गुप्ता,रश्मि गुप्ता,नीलम बंसल,गीता अग्रवाल,ममता मांगलिक,कृष्णा गर्ग आदि उपस्थित रहे।अग्रवाल समाज महासभा की जिला अध्यक्ष रुचि गर्ग एवं जिला प्रभारी पूनम जिंदल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सबको हार्दिक दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment