मोदीनगर 15 अगस्त(चमकता युग) पंजाबी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा के आह्वान पर 1947 में शहीद हुए अपने बुजुर्गों की याद में मोमबत्ती जलाकर एवं अपने बुजुर्गों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बोलते हुए मोदीनगर अध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी अजय ग्रोवर ने कहा कि 1947 का वो दिन पंजाबी समाज को काफी दुख देकर गया है।इस दिन हम मोमबत्ती जलाकर अपने पुरखों को नमन करते हैं एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने कहा कि ये दिन हमारे लिए अविस्मरणीय है इस दिन हमारे बुजुर्गों ने जो पीड़ा सही उसका बयान नही किया जा सकता। लेकिन इतनी पीढ़ा झेलने के बाद भी हमेशा पंजाबी समाज दिल से देश की सेवा करता आया है और करता रहेगा।इस अवसर पर पंजाबी संगठन की ओर से अपने बुजुर्गों रोशन लाल ढींगरा, पुरुषोत्तम लाल मेंहदीरत्ता,ओमप्रकाश खुराना,सरदार अमरजीत सिंह, सरदार सुखबीर सिंह नय्यर, जोगिंदर लाल मेंहदीरत्ता का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद लोकेश डोढी ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से पंजाबी संगठन के सलाहकार राज ढींगरा,मंत्री संजीव चौधरी,राजेश अरोड़ा, सरदार निर्मल सिंह,पारस भूटानी, मुकुल अरोड़ा,गिरीश जग्गी एडवोकेट,रमेश खुराना मोदीपोन, सरदार हरजीत सिंह,रविन्द्र खुराना,रमेश खुराना गोविंदपुरी, सरबजोत सिंह नय्यर ने योगदान दिया।कार्यक्रम का समापन सभी ने राष्ट्रगान गाकर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देकर किया।

No comments:
Post a Comment