Thursday, 12 August 2021

एंजेल्स एकेडमी में हुआ तीज महोत्सव।



मेरठ 12 अगस्त (चमकता युग) 105 पत्थरवालान लाला का बाजार स्थित एंजेल्स एकेडमी में बुधवार को तीज महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सभी मदर्स के लिए तीज स्पेशल प्रोग्राम की व्यवस्था की गई। जिसमें सभी मदर्स लहंगा, सूट, साड़ी पहनकर तीज का लुफ्त उठाते नजर आई। सभी मदर्स के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गेम्स में विनर मदर को प्राइस देकर सम्मानित किया गया। तीज महोत्सव में तीज क्वीन का भी चयन किया गया जिन्हें क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी मदर्स ने तीज महोत्सव का लुफ्त उठाया। स्कूल की डायरेक्टर कीर्ति गुप्ता चेयरमैन अनुराग गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर यश राज गुप्ता तथा प्रधानाचार्य श्वेता वर्मा ने सभी मदर्स को तीज महोत्सव में आने के लिए शुभकामनाएं दी। सभी मदर्स ने झूला भी झूला। साथी कोल्डिंग,चिप्स,समोसे और घेवर का भी मजा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित,काजल, उर्वशी,कहकशा,वर्तिका,नंदनी आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...