Thursday, 12 August 2021

आई.एम.ए में हुई तीज स्पेशल मीटिंग।




मेरठ 12 अगस्त(चमकता युग) आई.एम.ए लेडीज़ विंग ने आई.एम.ए हॉल में तीज स्पेशल मीटिंग की।अध्यक्ष डॉ.मनीषा त्यागी व सचिव अंशु गुप्ता ने मीटिंग आयोजित की। संयोजिका उमा गुप्ता व अनुराधा अग्रवाल थीं।मीटिंग की थीम सतरंगी इंद्रधनुष थी। डॉ.रुचिका गुप्ता, डॉ.एकता त्यागी,सरिता राजीव, कशिश,चारु,डॉ.सरिता त्यागी, सजला,अनुराधा व आरती ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। जजों द्वारा तीज क्वीन चुनी गयीं। तीज से सम्बंधित सवाल भी सदस्यों से पूछे गए।सही जवाब पर आकर्षक उपहार दिए गए। चाट पकौड़ों का सदस्यों ने भरपूर स्वाद लिया। डॉ.नीलिमा,छवि जैन,डॉ.मंजुला,डॉ.रीता जैन,डॉ.चारु,योगिता आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...