रविवार सुबह राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी की कांवड़ मार्ग पर जानी कला गांव के सामने एक कार में हिस्ट्रीशीटर का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस को तलाशी में कार से एक आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर मृतक की पहचान मुकीत अहमद निवासी मौजपुर दिल्ली के रूप में हुइ। कार पर प्रदेश मंत्री भी लिखा हुआ था। मुकीत के सिर में गोली लगी थी। कार के पास ही पुलिस को एक तमंचा भी पड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि मुकीत अहमद बिजनौर के उमरी कला गांव का रहने वाला था। वर्तमान में परिवार के साथ दिल्ली के मौजपुर में रह रहा था। मुकीत बिजनौर जिले का हिस्ट्रीशीटर भी था। शनिवार देर रात मुकीत किराए पर दिल्ली से कार में सवारी लेकर चला था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दिल्ली में कपड़े का काम करता था
पुलिस ने प्राथमिक जानकारी के आधार पर बताया कि हिस्ट्रीशीटर मुकीत अहमद दिल्ली में कपड़ा बेंचने का काम करता था। यह बिजनौर जिले का हिस्ट्रीशीटर रह चुका था। पिछले काफी समय से यह दिल्ली में ही रहता था। शनिवार को यह किसी के बुलावे पर वहां से उसके साथ निकला था। लेकिन रास्ते में रविवार की सुबह इसका शव बरामद हुआ।

No comments:
Post a Comment