मेरठ 14 अगस्त(चमकता युग) भारतीय जनता युवा मोर्चा मेरठ महानगर एवं मेरठ जिला की संयुक्त आगामी कार्य योजना बैठक क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय हर्मन सिटी बागपत रोड पर हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आए क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम ने आगामी युवा संकल्प यात्रा एवं विशाल जनसभा के विषय में विस्तृत रूप से बताया। सुखविंदर सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा पश्चिम क्षेत्र की युवा संकल्प यात्रा मेरठ में स्वाधीनता संग्राम का पौराणिक महत्व रखने वाले ओघड़नाथ मंदिर में प्रथम स्वाधीनता क्रांति के उद्गम स्थल पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा के बाद पैदल यात्रा प्रारंभ होकर शहीद स्मारक पर होने वाली सभा में जाएगी। देशभक्ति की प्रेरणा से ओतप्रोत युवा शक्ति अपने देश के 75 वे स्वाधीनता दिवस का जश्न मनाएगी। इसके बाद शहीद स्मारक सभा के रूप में आसपास के 75 शहीदों के परिवार जनों को मंच पर सम्मानित करने का कार्य भारतीय जनता युवा मोर्चा करेगी। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीनस शर्मा ने की। कार्यक्रम के क्षेत्रीय संयोजक वीनस शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक पंकज सिंह रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सभी मंडलों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे। जिले से संयोजक अमित तोमर एवं मेरठ महानगर से अखिल गोयल रहेंगे। क्षेत्रीय प्रवक्ता निशांक गर्ग ने बताया कि जिले एवं महानगर की संयुक्त बैठक में मुख्य रूप से सुमित प्रधान,मोहन गुर्जर,पवन भारद्वाज,रविकांत बेनीवाल, विनय विरालिया,राहुल कसना, शिवम शर्मा,विक्रम शर्मा, अभिनव अरोड़ा,विनोद जाहिदपुर,विभोर चौधरी,कुणाल कौशिक,वरुण सूद सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment