Wednesday, 4 August 2021

जल्दबाजी ने ली जान: बंद फाटक से स्कूटी निकालना पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आकर व्यापारी की मौत


मेरठ  4 अगस्त  (चमकता युग) मेरठ के कंकरखेड़ा में बुधवार को जल्दबाजी के कारण एक व्यापारी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। यहां नटराज फ्लाईओवर के नीचे बंद फाटक के नीचे से स्कूटी निकालते वक्त व्यापारी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं व्यापारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।  

जानकारी के अनुसार नटराज फ्लाईओवर के नीचे फाटक बंद मिलने के दौरान मेरठ की तरफ से आ रहे स्कूटी सवार एक व्यापारी ने बंद फाटक के नीचे से स्कूटी निकालनी चाही, तभी अचनाक स्कूटी का अगला पहिया फिसल गया। इसी बीच हरिद्वार की तरफ से रेल आ गई और स्कूटी सहित व्यापारी को रौंदती हुई चली गई। इससे मौके पर ही व्यापारी की मौत हो गई।   

घटना से आसपास सनसनी फैल गई, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांज पड़ताल की, जिसमें व्यापारी की जेब से मिले आधार कार्ड मे महेश नाम लिखा बताया गया है। 

पुलिस ने मृतक की पहचान महेश चंद जैन पुत्र तिलोक चंद जैन निवासी कंकरखेड़ा शिवलोक पुरी के रूप में की है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव मोर्चरी के लिए भेज दिया। वहीं व्यापारी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर अन्य व्यापारी भी एकत्र हो गए और घटना पर दुख प्रकट किया।

जल्दबाजी से चली गई जिंदगी

कंकरखेड़ा के बर्तन व्यापारी महेश चंद जैन को शायद ही यह अंदाजा होगा कि जिस फाटक को वह पार कर रहे हैं, आज वही उनकी मौत का कारण बन जाएगा। फाटक बंद होने के बावजूद भी उन्होंने जल्दबाजी करते हुए उसके नीचे से स्कूटी को निकालना चाहा और वह ट्रेन की चपेट आ गए।

उन्हें लगा कि ट्रेन अभी दूर है और वह समय रहते निकल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब तक वह निकल पाते तब तक ट्रेन नजदीक आ गई थी और उसने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...