Monday, 16 August 2021

कुलपति से मिले छात्र-छात्राएं।


मेरठ 16 अगस्त(चमकता युग) छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर कुलपति से मिले मेरठ काॅलिज विधि के छात्र-छात्राएं जहां प्रिया चौधरी,नीलम सिंह, प्रियंका,पूर्वी,निशांत शर्मा,दीपेश, अमर वर्मा,परखी रस्तोगी आदि छात्र-छात्राओं ने विधि की परीक्षा में काॅलिज द्वारा गलत निर्देश देन के लिए घेराव किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...