Tuesday, 14 September 2021

साइबर सेल ने वापसकरवाए हैकरों के खाते से 72000 रुपए।

मेरठ 14 सितंबर (चमकता युग) साइबर सेल ने एक व्यापारी के अकाउंट से ठगे गए एक लाख में से 72 हजार रुपये वापस कराए हैं। शेष रकम साइबर हैकर अपने अकाउंट से निकाल चुके थे। रामपुर पावटी निवासी अजय राणा ने एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी को ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। एस.एस.पी ने जांच साइबर सेल को सौंपी थी। इसके बाद साइबर सेल ने हैकरों को ट्रेस किया और ठगी के शिकार हुए अजय राणा के 72 हजार रुपये वापस कराए। एस.पी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि साइबर हैकर शेष रकम अपने एकाउंट से निकाल चुके थे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...