मेरठ 14 सितंबर (चमकता युग)जेल से जमानत पर छूटे या वांछित अपराधी की वर्तमान स्थिति जानने के लिए पुलिस द्वारा बड़ा अभियान चल रहा है। इसमें 518 अपराधियों की पोल खुली है कि वह फिलहाल लापता हैं। पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए 10 टीम गठित कर दी है।पुलिस को आशंका है कि कई अपराधियों ने ठिकाने बदल लिए हैं। जिले में लूट डकैती और हत्या की घटनाएं लगातार हो रही हैं। वहीं अपराधियों पर शिकांजा कसने के लिए अभियान शुरू किया गया है। लिसाड़ीगेट और ब्रह्मपुरी में एक सप्ताह में 575 अपराधियों के घर पर पुलिस पहुंची। इसमें करीब 335 अपराधियों का सत्यापन कराया गया। इसके बाद एस.एस.पी के निर्देश पर थाने स्तर पर वांछित और सक्रिय बदमाशों का सत्यापन कराने के साथ डोजियर बनाने की प्रक्रिया जारी है। थाना स्तर पर हिस्ट्रीशीटर,वांछित, अपराधी,सक्रिय बदमाशों की छानबीन की गई है। पहले 1350 अपराधियों की सूची बनाई गई जो घर पर नहीं मिले।अब पुलिस ने इनमें से 518 अपराधियों की सूची बनाई है।अपराधियों के साथ-साथ अपराधियों की जमानत लेने वाले लोगों का भी पुलिस सत्यापन कर रही है। जेल में बंद शातिर अपराधियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें कई अपराधियों की जमानत हो चुकी है। पुलिस इनकी पड़ताल कर रही है कि कहीं जमानती फर्जी तो नहीं बनाए गए।लिसाड़ी गेट और ब्रह्मपुरी के बाद अब कंकरखेड़ा में भी अभियान चल सकता है। टीपी नगर,सदर व नौचंदी समेत कई थानों पर दर्ज अपराधियों के रिकॉर्ड की भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के घर पर पुलिस अमला जाएगा तो वो वारदात करने से पहले एक बार सोचेंगे। इसको लेकर अलग-अलग चर्चाएं भी हैं। पुलिस सभी पर नजर रखे हुए है।अपराधियों का सत्यापन और डोजियर बनाने का काम थाने स्तर पर चल रहा है। जो अपराधी अपने घर पर नहीं मिला था या फिर उसने ठिकाना बदल लिया है। पुलिस उनकी भी पड़ताल कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment