रेलवे रोड थाना पुलिस जैन नगर स्थित मंशा देवी मंदिर के पास शनिवार रात चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि स्मैक माफिया तस्लीम का बेटा शादाब निवासी मछेरान अपने साथियों के साथ स्मैक और चरस की सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस मुस्तैद हो गई और बाइक पर आने वाले सभी लोगों को रोककर जांच करना शुरू कर दिया। इस दौरान शादाब अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।
पुलिस ने घेराबंदी कर शादाब और उसके साथी तहजीब निवासी श्याम नगर, आशु निवासी पीपलीखेड़ा खरखौदा और अनस निवासी कमेला रोड सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों की तलाशी ली है। इसमें शादाब से एक तमंचा बरामद हुआ जबकि उसके साथियों के पास स्मैक, चरस और अन्य पैकेट मिले हैं। इसमें नशे का सामान भरा है। पुलिस टीम पर फायरिंग करने के दो आरोपी इमरान और सूफियान निवासी मछेरान भाग गए। यह दोनों शादाब के पड़ोसी हैं।
माफिया तस्लीम और उसके परिवार के पांच लोग एक सप्ताह पहले जेल गए हैं। उसका बेटा शादाब फरार था। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने घेराबंदी करके शादाब और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। वह नशे का सामान बेच रहे थे। आरोपियों से नशे का सामान बरामद हुआ है। - विनीत भटनागर, एसपी सिटी

No comments:
Post a Comment