यह है मामला
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर तीन निवासी लक्ष्मी गर्ग ने बताया कि उनके पड़ोस में एक युवक रहता है, जो तंत्र क्रिया करता है। विरोध करने पर लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता है। कभी किसी के घर के आगे कुछ रख देता है, तो कभी कुछ कर देता है। रविवार दोपहर को उनका एक माह का पिल्ला घर के बाहर घूम रहा था। तभी आरोपित युवक आया और पिल्ले को गोद में उठाकर ले गया और अपने घर के बाहर गली में बैठ गया। इसके बाद कुछ मंत्र पढ़े और फिर पिल्ले को गला घोंटकर मार दिया। आसपास के लोग जब तक पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। लोगों ने उसे पकडऩे का प्रयास किया तो वह भाग कर घर में घुस गया। आसपास के लोगों ने हंगामा करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। पुलिसकर्मी पहुंचे और आरोपित को पकड़कर ले आए। लक्ष्मी गुप्ता ने आरोपित युवक विक्की शर्मा के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि दोपहर के समय गली में कुछ बच्चे खेल रहे थे। एक बच्चे को युवक ने पकडऩे का प्रयास किया था, लेकिन वह हाथ नहीं आया था। यदि वह बच्चे को पकड़ लेता तो अनर्थ हो जाता। गनीमत रही कि बच्चा उससे छूटकर भाग गया था।

No comments:
Post a Comment