मेरठ 07 सितंबर (चमकता युग) खाटू श्याम जी के मंदिर बागपत रोड मेरठ में अग्रवाल समाज महासभा जिला मेरठ के जिलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष विकास गुप्ता के नेतृत्व मे नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिखा गुप्ता द्वारा अपनी नवनियुक्त जिला कार्यकारणी की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि शिप्रा रस्तोगी द्वारा अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत की गई।और महिला सशक्तिकरण की अध्यक्ष रुचि गर्ग और सह अध्यक्ष पूनम बिदल के तत्वाधान में कृष्ण की छठी के कार्यक्रमों की शुरुआत कृष्ण को पंचामृत से स्नान कराकर एवं उनकी भजन संध्या द्वारा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक,महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन नीलम जिंदल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की मनमोहन झांकियां भी दिखाई गई। डांडिया-रास आयोजन भी कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। कृष्ण की छठी सभी बहनों ने बड़े हर्षोल्लास से मनाई उसके उपरांत कढ़ी चावल का भंडारा किया गया और सभी को छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल,बृजमोहन अग्रवाल,प्रदीप गर्ग,निर्मल जिंदल,नेहा गुप्ता,प्रभा अग्रवाल, राधिका अत्रे,सरिता,शशि,सरोज, इंदु,अर्चना,मीनाक्षी गुप्ता,संगीता गुप्ता,मीनू अग्रवाल,पूनम अग्रवाल कविता गुप्ता आदि उपस्थित रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...


No comments:
Post a Comment