Friday, 17 September 2021

फल विक्रेताओं में चले जमकर लाठी-डंडे।

मेरठ 17 सितंबर (चमकता युग) मवाना स्थित पुलिस चौकी के पास शुक्रवार सुबह दो फल विक्रेता आपस में भिड़ गए और जमकर जूतमपैजार हुआ। मारपीट में डंडा लगने से एक का सिर फूट गया। मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। मोहल्ला मुन्नालाल निवासी शाहनवाज मेरठ रोड पर पुलिस चौकी के पास भैंसा रोड पर फल की ठेली लगाता है,जबकि भूरा पुलिस चौकी के सामने फल की ठेली लगता है। शाहनवाज ने तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वह भैंसा रोड पर ठेली पर फल लगा रहा था,तभी अपनी ठेली छोड़कर उसके पास आ गया और ठेली से जबरन फल उठाने लगा। उसने विरोध किया तो आरोपित ने तराजू उठाकर उसके सिर पर मारकर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। हमलावर के खिलाफ तहरीर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...