Friday, 17 September 2021

नौकरी के नाम पर ठगी,मामला पहुंचा थाने कार्रवाई का दिया आश्वासन।

मेरठ 17 सितंबर (चमकता युग) राजस्थान के अलवर निवासी युवक शुक्रवार को सरधना थाने पहुंचा व कुशावली के युवक पर नौकरी का झांसा देकर हजारों रुपये ठगने का आरोप लगा तहरीर दी है। हालांकि,देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। अलवर निवासी शुभम शर्मा पुत्र लेखपाल शर्मा ने बताया कि बीते वर्ष कुशावली गांव निवासी युवक उनके पड़ोस में रहता था। वह एक कंपनी में ठेकेदारी करता था। आरोप है कि युवक ने उसकी नौकरी एक कंपनी में लगवाने के लिए उससे करीब 24 हजार रुपये मांगे थे। इस पर पीड़ित ने उसे दस हजार रुपये दे दिए थे। इसके बाद आरोपित अपने गांव आ गया था। पीड़ित ने बताया कि वह कई बार उसके गांव में गया,लेकिन उसने टरका दिया। जब वह शुक्रवार को उसके गांव पहुंचा तो आरोपित के स्वजन ने भगा दिया। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर दी। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...