Thursday, 16 September 2021

नही पकड़े गए सुहेल हत्याकांड का आरोपी,ढाई माह से चल रही जांच।

मेरठ 16 सितंबर (चमकता युग) सरधना क्षेत्र के दबथुवा में करीब ढाई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपितों को एक भी सुराग नहीं लग पाया है। इसे लेकर जांच तेजी से चली लेकिन फिर धीमी पड़ गई।कुछ सुराग पुलिस के पास मौजूद हैं पर अभी तक इस आधार पर किसी भी संदिग्‍ध को पकड़ा नहीं जा पाया है। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन जांच की यह गति से शायद ही आरोपित पकड़ में आएं। थाना क्षेत्र के दबथुवा में करीब ढाई माह पहले मेरठ-करनाल हाईवे पर स्क्रैप व्यापारी सुहेल की बाइक सवार बदमाशों ने लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। लेकिन, आज तक हत्यारोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। हालांकि,पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बीती छह जुलाई को खिर्वा जलालपुर निवासी सुहेल पुत्र निजामुद्दीन की कबाड़ी की दुकान पर दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। पहले उक्त आरोपितों ने दुकान के बराबर वाले घर के दरवाजे की बाहर से कुंडी लगा दी थी। इसके बाद आरोपितों ने सुहैल से गाली-गलौज की थी। जब उसने विरोध किया तो हमलावरों ने मारपीट कर रुपया लूटकर सीने में गोली मारकर फरार हो गए थे।गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पहुंचे गए थे। इसके बाद घायल सुहैल को कैलाशी अस्पताल ले गया था। जहां,चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने दावा किया कि हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए एसओजी व थाने की टीम लगी हुई है। जल्द ही हत्यारोपित सलाखों के पीछे होंगे। हालांकि, पुलिस अभी तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। हफ्ता दस दिन में मामले का राजफाश हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...