Thursday, 16 September 2021

कमिश्नरी कार्यालय के सामने स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में नहीं होती समय से सफाई।


मेरठ 16 सितंबर (चमकता युग) अव्यवस्थाओं के चलते कमिश्नरी कार्यालय के सामने स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में आए दिन होने वाली रैलियों से,लोगों के धरना प्रदर्शन से साफ सफाई का बुरा हाल है। दोपहर 12:00 बजे तक भी पूर्व के दिन हुए कार्यक्रम की गंदगी अब तक फैली हुई थी। जरूरत है यहां के कर्मियों को, यहां से सुपरवाइजर को इस पर ध्यान देने की। साथ ही धरना प्रदर्शन के लिए इसकी अनुमति लेने की भी प्रक्रिया शुरू की जाए और साथ ही इसकी सफाई के नाम पर एक शुल्क भी तय किया जाए ताकि कार्यक्रम होने के उपरांत इसे मेंटेन किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...