मेरठ 16 सितंबर (चमकता युग) ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था की मासिक बैठक का आयोजन स्टार प्लाजा बच्चा पार्क में किया गया। बैठक की अध्यक्षता ऋचा सिंह ने की तथा संचालन अभिषेक शर्मा ने किया। संस्था के महासचिव अभिषेक शर्मा ने बताया कि संस्था पिछले कई माह से पल्लवपुरम स्थित रैन बसेरा में छोटे बच्चों को पढ़ाने व अन्य प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए निरंतर वहां जा रहे हैं। इस बैठक में प्रस्ताव आया कि-
1.आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर रेन बसेरा पल्लवपुरम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
2.सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं व गौवंश को किस प्रकार नियंत्रित करा जा सकता है इसके लिए जल्द ही मुख्य नगर आयुक्त तथा आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ से मिला जाएगा।
3.प्रधानमंत्री की मुहिम के तहत मेरठ में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ करने का अभियान भी जल्द शुरू किया जाएगा।
इस सभा में रिचा सिंह अध्यक्षा,अभिषेक शर्मा सचिव,डॉ.सुरभि नंदा उपसचिव,बबीता सॉन्ग एजुकेशन कोऑर्डिनेटर,संगीता सिंह,बिल्लू सिंह,देवराज सॉन्ग, रविंद्र प्रधान,शिव कुमार,श्वेता भारद्वाज,पल्लवी तथा मेरा शहर मेरी पहल के कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल व नवीन अग्रवाल मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment