Friday, 3 September 2021

यूनी मेंटोर फेस्ट में बिखरा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का रंग।


मेरठ 03 सितंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में चल रहे यूनी मेंटोर फेस्ट के अर्न्तगत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आगाज हुआ। यूनी मेंटोर फेस्ट के सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति डा.वी.पी सिंह,मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज,प्रतिकुलपति डा.विजय वधावन,सांस्कृतिक समिति की चौयरमेन डा.भावना ग्रोवर ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। साथ ही डा.पिंटू मिश्रा,डा.नीरज कर्ण सिंह,डा.आर के घई व अन्य गणमान्य लोगो ने भी मां सरस्वती को नमन किया। इस मौके पर संस्थापिका संघमाता डा.मुक्ति भटनागर को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। फेस्ट के दौरान मेंटोर्स के अंदर छीपी प्रतिभा को बखूबी मंच मिला। किसी ने देशभक्ति गानो से पूरे हॉल को भाव विभोर कर दिया तो किसी ने लोकगीत के जरिए हिन्दुस्तान की खूबसूरती को बयां किया। विभिन्न भाषाओं और बोलियों का भी यहां संगम देखने को मिला जिसे शब्दों के माध्यम से मेंटोर्स ने बखूबी पेश किया। सोलो सिंगिंग कॉम्पीटिशन के जज रहे डा.कवलजीत सिंह,डायरेक्टर/ प्रिसिंपल,गुरूकुलम इंटरनेशनल स्कूल व डा.प्रीति गुप्ता,अस्टिंट प्रोफेसर को कुलपति डा.वी.पी सिंह व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। सांस्कृतिक समिति की चौयरमेन डा.भावना ग्रोवर ने कहा कि यूनी मेंटोर फेस्ट में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण सहित सभी पदाधिकारी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि फेस्ट के आयोजन से सभी के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा जो हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु बहुत उपयोगी है। फेस्ट में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन नन्दलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाईन आर्ट एवं फैशन डिजाइन में हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मेहंदी प्रतियोगिता के जज श्रीमति प्रतिभा कौठारी,मेकअप आर्टिस्ट एवं ब्यूटी थैरेपिस्ट, फोरएवर मेकअप स्टूडियो एण्ड पार्लर व हनी अग्रवाल,फाउन्डर एवं डायरेक्टर,द समथिंग किड्स स्टूडियो,फाउन्डर एवं डायरेक्टर, एमेज,को-फाउन्डर एवं डिजाइनर,शिफोन ज्वेलरी, फाउन्डर एवं डायरेक्टर,प्रोफिट बाइन,कोपार्टनर,ग्रूटस् वैल्यूएशन,डायरेक्टर,क्रीफिक वैल्यूएशन एवं लाईफ कोच एण्ड पैरेन्टिंग कोच ऑफ स्पीकिंग माइंड। हनी अग्रवाल एक प्रशिक्षित कथक नर्तकी और फ्रेंच भाषा में स्वर्ण पदक विजेता रहे। इसमें प्रथम स्थान प्रिया शर्मा असि.लेक्चरार,पन्नादायी माँ सुभारती नर्सिंग कॉलेज,द्वितीय स्थान विधि खंडेलवाल,असिस्टेन्ट प्रोफेसर,एनिमेशन डिपार्टमेंट,नन्दलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाईन आर्ट एवं फैशन डिजाइन,तृतीय स्थान डा.हेमलता,असिस्टेन्ट प्रोफेसर,डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेन्स एजुकेशन एवं डा.निशा मलिक,असिस्टेन्ट प्रोफेसर,बायोटैक्नोलॉजी डिपार्टमेन्ट,केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस को मिला। कार्यक्रम समन्वयक डा.लतिका गुलयानी रही। रंगोली प्रतियोगिता में जज प्रतिभा कौठारी,व हनी अग्रवाल रहे। इसमें प्रथम स्थान शिक्षा संकाय की डा.विभा लक्ष्मी एवं रीबा देवी,द्वितीय स्थान इंजीनियरिंग कॉलिज की ई.श्वेता गर्ग एवं ई.आशिमा,तृतीय स्थान दो टीमे विजेता रही जिसमें बुद्धिस्ट कॉलिज से डा.मनीषा लूथरा व हिना शर्मा फाईन आर्टस कॉलिज की अनीशा आनन्द व साक्षी निम रहे। इस कार्यक्रम की समन्वयक डॉ.रीना विश्नोई रही। एकल गीत गायिकी में प्रथम स्थान पर होटल मैनेजमेंट कॉलिज के इन्द्रनील बोस एवं नर्सिंग कॉलिज के अनन्त सैम रहे। द्वितीय स्थान पर असिस्टेंट डायरेक्टर पीपीडी आकाश भटनागर व मेडिकल कॉलिज के मौ फरहत रहे। तृतीय स्थान पर फार्मेसी कॉलिज की कुलसूम हामिद व रसायन विभाग की डा.शशि बाला रही। कार्यक्रम समन्वयक डा.विवेक राणा एवं डा.सुमित गोयल रहे। समूह गायन प्रतियोगिता के जज डा.कमल जीत सिंह व डा.प्रीती गुप्ता रहे। प्रथम स्थान नेचुरोपैथी कॉलेज,द्वितीय स्थान मैनेजमेंट एंड कॉमर्स कॉलेज और तृतीय स्थान बुद्धिस्ट कॉलिज को मिला।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...