Friday, 3 September 2021

रुड़की रोड स्थित शील कुंज में इंडस वैली प्रमोटर द्वारा व्यापारी मोहित बंसल के पिता सुशील चंद बंसल की भूमि को अवैध रूप कब्जाए जाने के संबंध में उच्च न्यायालय का स्टे।







मेरठ 03 सितंबर (चमकता युग) व्यापारी मोहित बंसल के पिता सुशील चन्द बंसल पुत्र स्वर्गीय लाला श्यामसुंदर बंसल निवासी 27 मुरारी पुरम गढ़ रोड मेरठ का शील कुंज रुड़की रोड खसरा संख्या 476 स्थित मुकर्रबपुर पल्हेड़ा तहसील सरधना जिला मेरठ में 1/3 भगमानी 546.67 मीटर के बजरिय बैनामा स्वामी है। भू माफियाओं द्वारा रिवाइज्ड शील कुंज मानचित्र संख्या 14/16 की स्वीकृति हेतु मेरठ विकास प्राधिकरण में संबंधित प्रपत्र प्रस्तुत किए गए,जिससे व्यापारी मोहित बंसल के पिता की भूमि को खरीदा हुआ दर्शा कर मानचित्र स्वीकृत करा लिया गया। व्यापारी मोहित बंसल को 14 जनवरी 2018 को इसकी जानकारी हुई तथा तभी से लगातार अपनी भूमि को शील कुंज के बिल्डर से कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रयासरत है। इस संदर्भ में आयुक्त मेरठ मंडल द्वारा भी अनेकों बार उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर इस समस्या का निस्तारण करने के लिए कहां गया है। इस सब के बावजूद भी अभी तक व्यापारी को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाई है। अनेको बार प्रार्थी द्वारा मंडलायुक्त मेरठ मंडल से भी अनुरोध किया गया है की एक कमेटी अपनी अध्यक्षता में गठित कर समय बद्ध जांच के आदेश कर व्यापारी को उसकी जमीन वापस दिलाने की कृपा की जाए। इसी संदर्भ में  उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिनांक 1/9/2021 को न्यायाधीश जे.जे मुनीर द्वारा वाद संख्या 971 ऑफ 2020 सुशील चंद बंसल व/स इंडस वैली प्रमोटर्स एवं अन्य में अंतरिम फैसला देते हुए स्टे लगा दिया है। साथ ही दोनों पार्टियों को वाद संपत्ति में किसी भी प्रकार का निर्माण करने पर रोक लगा दी है। यह स्टे सुशील चंद को एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही इंडस वैली प्रोमोटर की साख को लोगो के सामने प्रदर्शित कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...